रिपोर्ट – अमित कुमार!
पटना
पटना कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए गए सिख समुदाय के बयान पर सिख समुदाय के लोगों ने जताई कड़ी आपत्ति।
कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए गए सिख समुदाय के पगड़ी और कड़े पर बयान को लेकर राजनीतिक गलियारे में प्रतिक्रिया तेज हो गई है। इसे लेकर सिख समुदाय के लोगों ने भी राहुल गांधी पर हमला तेज कर दिया है और उनके बयान पर कड़ी निंदा करते हुए पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी ने राहुल गांधी के प्रतिक्रिया पर बोलते हुए कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी जैसे लोग अगर इस तरह का बयान देते हैं तो उनकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पगड़ी हमारे समाज का आन बान शान होता है। उसके खिलाफ बोलने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।
बाइट ۔۔۔पटना साहिब गुरुद्वारा इंद्रजीत सिंह महासचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ۔