पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले में घटी विभिन्न घटनाओं में पानी में डूब कर एक छात्रा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों शवो को पुलिस ने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद लाया है ।जहां दोनों शवो का पोस्टमार्टम किया गया
जहानाबाद जिले में पानी में डूबने से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। पहली घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में घटी जहॉं बीते शाम पास के मोरहर नदी में डूबने से सकलदेव मांझी की मौत हो गई। गुरुवार को सुबह काफी मशक्कत के बाद लोगों ने शव को नदी के गड्ढा से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दूसरी घटना हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा मुसहर टोली रामजी मांझी के 9 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की मौत नहर में पैर फिसलने से गिर जाने से हों गई। बताया जाता है कि रामजी मांझी की पुत्री सोनी कुमारी वर्षा होने के दौरान घर जाने के क्रम में नहर में जा गिरी। वही सुबह आज बृहस्पतिवार को शव खोजबीन के उपरांत मिली। दुसरी ओर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवगढ़ निवासी सकलदेव मांझी बीमार पत्नी को दवा लेने गुलाबगंज बाजार जा रहा था कि मोरहर नदी के तेज धार में चले जाते के फलस्वरूप डूब कर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद दोनों मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है