रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मधवापुर क्षेत्र बिहारी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 860 बोतल अवैध शराब जब्त की है। ये कार्रवाई एसएसबी के निरंतर अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाना है। लेकिन मधुबनी जिले के सैकड़ों कीलों मीटर क्षेत्र नेपाल से लगे होने के कारण इन सिमा क्षेत्रों में प्रतिबंधित सामानों शराब, गांजा ,नशीली दवाओं का तस्करी के कार्य में कय बरे गिरोह सक्रिय है। जो दो चक्के , चार चक्के वाहनों से इन सामानों का तस्करी में संलिप्त हैं। ऐसे तस्करों के कमर तोडने को लेकर, एस एस बी, स्थानीय पुलिस एवं उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई करती रहती है। ऐसे ही कार्रवाई के दौरान एस एस बी ने मधवापुर थाना के बिहारीग गांव मे 860 बोतल अवैध नेपाल निर्मित शराब और 02 मोटर बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया है कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी, कि 02 शराब तस्कर दो बाइक से नेपाल से शराब लेकर भारत आ रहे हैं। जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। यह जब्ती स्थानीय समुदाय में अवैध शराब के प्रसार को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जब्त की गई शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाएगा। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तस्कर जवानो को देख कर भाग निकला। लेकिन शराब तस्कर का पहचान को लेकर जांच जारी है। एसएसबी अवैध शराब के स्रोत और वितरण के नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।
एसएसबी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों के संबंध में सशस्त्र सीमा बल को जानकारी साझा करें। जानकारी देने वालों को आश्वासन दिया गया है कि गोपनीयता बनाए रखा जाएगा। आगे श्री भंडारी ने बताया है कि
यह कार्यवाही एसएसबी की समाज में नशे के खिलाफ लड़ाई और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।