रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
किराना दुकान के आर में चल रहा था प्रतिबंधित दबा का कारोबार
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस को भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरा करने में कामयाबी हासिल हुआ है। मामला बासोपट्टी पूर्वी पंचायत में एक आवासीय घर में दिखावें के लिए चलाए जा रहे किराना दुकान के आर में घर के अंदर चल रहे प्रतिबंधित नशीली दवाओं का रैकेट को पुलिस ने तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कई कार्टून में रखे प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त कर किया है। एसआई मुन्ना कुमार के नेतृत्व में पी एस आई राजेश कुमार के साथ पुलिस बल के जवानो ने दिलीप महतो के आवासीय घर पहुंची तो थी प्राप्त सूचना के सत्यापन को लेकर। जिस में नेपाली नंम्वर की बाइक चोरी का पुलिस को सत्यापन करना था। पुलिस जब दिलीप महतो के घर पहुंची तो पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर से नशीली दवाओं का कारोबार चलाया जा रहा है और घर के अंदर दवाओं का जखीरा मौजूद हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल एवं कारवाई शुरू किया। इस बात की सूचना बीडीओ अजीत कुमार को दिया गया। सूचना पाकर बीडीओ श्री कुमार भी मौके पर पहुंचे। जहां तलाशी लेने पर पाया गया कि आवासीय घर के अंदर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा का कार्टून मौजूद है। दवाएं मिलने के संबंध में बिना देर किए थानाध्यक्ष को भी जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के बाद थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार,एसआई कंचन कुमार सिंह, राजकिशोर कुंवर,पीएसआई राजेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आवासीय घर को चारों तरफ से घेरकर तलाशी लिया तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान पाया। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त कई कार्टूनों मे करीब 5850 बोतल कफ सिरप, काफी मात्रा मे नशे की टेबलेट को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई। पुलिस कारवाई के दौरान कई घंटो तक मकान की सघन तलाशी लिया।इस तलाशी के बाद भारी मात्रा में कई कार्टूनों में बंद नशीला पदार्थ को आवासीय घर से निकाला गया। मामले को लेकर एसआई मुन्ना कुमार के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर पर दिलीप महतो एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस पहुंचने की जानकारी लगते ही पुलिस के पहूंचने से पहले दिलीप महतो घर से फरार हो गया। पुलिस ने दवा के जांच को लेकर ड्रग अधिकारी को सूचना दिया। प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित पदाधिकारी मौक़े पर पहुंच कर बरामद दवाओं का जांच पड़ताल किया।इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है। बताते चले कि पुलिस के इस कारवाई से भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।