सैकड़ों सी पी आई कार्यकर्ता सी पी एम में हुए शामिल!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

न्याय के लिए लाल झंडा ही विकल्प – मनोज

कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी मधुबनी लोकसभा के केवटी में दरिमा चौक पर प्रखंड स्तरीय जी बी बैठक का आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड मोहम्मद नाजीम ने किया। बैठक में सीपीआई केवटी के अंचल मंत्री रामचंद्र शाहु सहित सैकड़ों सीपीआई नेता सीपीएम में शामिल हुए। उपस्थिति सी पी एम नेताओं ने गर्मजोशी से उन सभी को पार्टी में आने के लिए स्वागत किया। बैठक में सीपीएम बिहार राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार यादव ने सी पी आई से सी पी एम में आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि न्याय के लिए लाल झंडा थामे और यही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा संघर्ष के बदौलत ही हम परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने केवटी के सभी साथियों अभिनंदन करते हुए कहा कि केवटी सीपीएम लम्बे अरसे से जनता के लिए संघर्षरत है। आप लोगों के आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी, सीपीएम संघर्ष के बदौलत ही कॉमरेड विजय कांत ठाकुर विधानसभा चुनाव में मामूली मत से चुनाव में पराजित हुए,आज जरूरत है एस सी/एस टी/ओबीसी को 65% आरक्षण मिले ताकि समाज में समानता हो, आर्थिक रूप कमजोर वर्गो को आगे लाया जा सके। आज के बाद केवटी में पार्टी को मजबूती मिलेगी और संघर्ष भी बढ़ेगा। बैठक में उपस्थित नेताओं ने सरकार से केवटी प्रखंड को सुखा क्षेत्र घोषित करने की मांग किया। बैठक को संबोधित करते हुए सी पी एम नेता कामरेड रामचन्द्र साहू ने कहा केउटी प्रखंड को सुखार क्षेत्र घोषित करने, बिजली का प्रीपेड स्माट मीटर लगाने पर रोक लगाने,
एवं 200 युनिट बिजली फ्री करने, सभी भुमिहीन परिवार को रैयती या सरकारी जमीन पर बसे लोगों को जमीन का सर्वे कराने, सरकार के घोषणानुसार 92 हजार परिवार को रोजगार के लिए दो दो लाख रुपैया देने, कि मांग को लेकर 21 सितंबर 2024 को केउटी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर हजारों की संख्या में लाल झंडा के साथ प्रर्दशन करेंगे। बैठक में बाबूलाल महतो, नवी अहमद, सैदुल हक, रामखेलावन सहनी, रामश्रय सहनी, मोहम्मद कलीम,अनरुद पासवान, रुपा देवी, छोटकी देवी, मोहम्मद राजा, उमाशंकर यादव, पानो देवी, समशुल अंसारी, उतीम लाल महतो, रामजुलूम महतो सहित सैकड़ों मा क पा समर्थक बैठक में मौजूद थें। बैठक समाप्ति के बाद पार्टी नेता कामरेड रामचन्द्र के नेतृत्व मे सैकड़ों कि संख्या मे लोगो ने लाल झंडे के साथ दरिमा चौक से रनवे तक जुलुस निकाला।

Join us on:

Leave a Comment