Search
Close this search box.

स्वस्थ और खुशी जीवन के लिए राजयोग का अभ्यास : प्रेरक वक्ता रमण भट्टराई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्व विद्यालय राघोपुर सिमराही के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं मोटिवेशनल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। सभी को स्वागत स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी ने किया। ट्रेनिंग का शुभारंभ स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी , मोटीभेसनल प्रशिक्षक रमन भट्टराई, डॉक्टर शशिभूषण चौधरी ,वीरेंद्र प्रसाद शाह, राकेश कुमार,समाजसेवी बैजनाथ भगत, भूपेन्द्र यादव, मुकुंद अग्रवाल, राकेश कुमार, राजू चंद, सूर्ण यादव, तेज नारायण यादव, ब्रह्माकुमार बालकृष्ण भाईजी,ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी,किरण देवी ,मंजू देवी, सावित्री देवी इत्यादियों ने संगठित रूप में दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मोटीभेसनाल प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार रमन भटराई जी ने अपने उदबोधन देते हुए कहा कि आर्दश समाज में नैतिक, सामाजिक मूल्य ओर आध्यात्मिक मूल्य प्रचलित होते है। जिससे बेहतर जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन मिलता है । नैतिक मूल्यों की धारणा से ही मानव मन की आन्तरिक शक्तियों का विकास होता है।

प्रेरक वक्ता रमण भट्टराईजी ने कहा कि मूल्य जीवन की सुन्दरता, श्रृंगार एवं वरदान है। मूल्य तो मानव जीवन के चरित्रा के द्योतक है। नैतिक मूल्यों के आधार से ही अपने कमजोरियों का हम सफलता पूर्वक सामना कर नकारात्मक बातो पर जीत प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि मूल्य ही जीवन की निधि है जिससे हम सम्पन्न बन सकते है। मूल्य जीवन में खुशी प्रदान करने वाले हमारे सच्चे मित्र है।

उन्होने कहा कि मूल्य हमें स्वालबी एवं निर्बंधन बनाकर बाहरी समस्याओं से हमारी रक्षा करते है। मूल्य ही मानवी जीवन की गरीमा हे जिसकी धारणा से सच्चे सुख, शांति, सम्मान की प्राप्ति होती है। नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए सामाजिक समस्या, परेशानियों का सामना करने के लिए मूल्यों की आवयश्कता होती है। उन्होने कहा कि व्यक्त्ति अगर चरित्र का उत्थान करना चाहता है तो आन्तरिक शक्तियों द्वारा आत्मबल, मनोबल के लिए नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पड़ती है।

प्रशिक्षक रमण भाई ने नैतिक शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि सहनशीलता, नम्रता, धैयता, शीलतता, शांति, भाईचारा, स्नेह आदि सद्‌गुणों से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होने बताया कि नैतिक मूल्यो के बिना हमारा जीवन सामाजिक और व्यवसायिक रूप में पिछड़ जाता है। नैतिक मूल्यों की धारणा से जीवन में आने वाली विभिन्न परिक्षाओं में हम सफलता पूर्वक पास हो सकते है।

समाजसेवी भूपेंद्र यादव जी ने अपने उ‌द्बोधन देते हुए कहा कि मूल्यों के अधार से ही संसार का व समाज चलता है अगर मानव के मूल्यों का ह्रास हो जायेगा तो सारी दुनिया में विपती आ सकती है। उन्होने मूल्य जागृति कार्यक्रम की सराहना की।

स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी बबिता दीदी ने अपने उ‌द्बोधन देते हुए कहा कि अवगुण हमारे शत्रु है। बेईमानी, चोरी, झूठ, व्यसन, नशा, क्रोध से दूर रहने की सलाह दी। उन्होने ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग के अभ्यास कर पारम्पारिक संस्कृति अपनाने को कहा।

उक्त कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाई जी ने किया ।मौके पर डा शशिभूषण चौधरी, मुकुंद अग्रवाल, राजू चांद,राकेश कुमार,वरिष्ठ समाज सेवी , डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद शाह,समाजसेवी भूपेन्द्र यादव, नारायण यादव, इंद्रदेव भाई, सौरभ कुमार, अतुल कुमार, नीरज कुमार, मंजू देवी, किरण देवी, सावित्री देवी, शकुंतला देवी, नीलम देवी इत्यादि सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें