पुल का गिरना राजद कार्यकाल के भ्रष्टाचार का परिणाम, राजद नेता मंदिर में खाएं कसम कि वो भ्रष्ट नहीं – दिलीप!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

भूमि सुधार राजस्व मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता मेरे साथ मंदिर में चलकर कसम खाएं कि वह भ्रष्टाचारि नहीं है फिर मैं बात मानूंगा,पुल गिरने के मामले पर इन्होंने कहा कि”राष्ट्रीय जनता दल के समय में जितने भ्रष्टाचार हुए उसका नतीजा,वहीं राहुल गांधी केजातीय जनगणना की मांग की बात पर कहा कि 75 सालों से कांग्रेस का राज रहा, जवाहरलाल नेहरू भी रहे, लालू यादव के साथ राहुल गांधी रहे तब जातीय जनगणना की बात मन में क्यों नहीं आई थी और आज वह मांग कर रहे हैं,राजनीति करने का सबका अधिकार है वह कर रहे,

बाइट – दिलीप जायसवाल

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें