रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की फुलहर सीमा चौकी में बची हुई 1 एकड़ अधिग्रहित भूमिका का सीमांकन एवं तारबंदी किया गया
ऐंकर– मधुबनी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित सीमा चौकी फुलहर, 48 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा 22 अगस्त 2024 को 48 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी फुलहर में श्री गोविन्द सिंह भंडारी, कमांडेंट के निर्देशन में तथा संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट की नेतृत्व में, जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर, सीमा चौकी की तीन एकड़ भूमि में से बची हुई एक एकड़ अधिग्रहित भूमि का सीमान्कन और तारबंदी की गई।
इससे सशस्त्र सीमा बल की सीमा प्रबंधन एवं प्रचालन क्षमता में इजाफा होगा। स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के बीच बेहतर तालमेल परिणामस्वरूप यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
इस अवसर पर गोविन्द सिंह भंडारी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के साथ ही सशस्त्र सीमा बल की कार्यक्षमता मे वृद्धि होगी, जो सीमा प्रबंधन व सुरक्षा में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग को लेकर जिला प्रशासन और सभी संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।