बिजली विभाग ने 16 लोगों के विरुद्ध कराया बिजली चोरी का मामला दर्ज!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद का बिजली विभाग के छापेमारी दस्त लगातार दिन एवं रात्रि में बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ अभियान चला रखी है इस अभियान के तहत बिजली विभाग के द्वारा 16 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया जिस पर जुर्माना लगाते हुए विभाग के छापे मार दस्ताने थाना में नाम जगत प्राथमिक की दर्ज कराई है बिजली विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इस छापेमारी अभियान से बिजली चोरी करने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जहानाबाद बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग ने मीटर बाईपास कर एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने 16 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के घोसी, डहरपुर, नंदनपुरा आदि जगहों पर मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए 16 लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो में मालीचंद सिंह पर 385181 अशोक कुमार पर 119019 सुजय शर्मा पर 19140 जितेंद्र सिंह पर 19140 रंजीत शर्मा पर 19140 अरविंद शर्मा पर 19140 अजय कुमार पर 25760 सुभ्रांत सिंह पर 315652 सम्पति देवी पर 52143 सुरेंद्र प्रसाद पर 58325 इंद्र कुमार यदुवंशी पर 50859 कुंवर देवी पर 6933 सुदामा प्रसाद पर 36529 शिवदेव शर्मा पर 126541 साजिया परवीन पर 1349 एवं मोशिम शाह पर 17224 रूपए का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है। इस छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता (एसटीफ) रंजीत कुमार कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार,ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वाले लोगों को सचेत किया है और कहा है कि समय रहते बिजली का कनेक्शन ले लें अन्यथा आने वाले दिनों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा और बिजली चोरी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment