रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर गोलीबारी के मामले में MLA रीतलाल यादव ने दी सफाई, कहा- दोषी पाए जाने पर भाई को पुलिस के हवाले करेंगे
पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर हुई गोलीबारी के मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव का बयान सामने आया है। घटना में उनके भाई पिंकू यादव का नाम सामने आने के बाद, रीतलाल यादव ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि हो सकता है उनके भाई ने फोन किया हो, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को कभी भी ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर जांच में उनके भाई की संलिप्तता साबित होती है, तो वह खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर देंगे। विधायक ने पुलिस को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है और कहा है कि कानून को अपना काम करना चाहिए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।