संवाददाता :- विकास कुमार
डीआईजी अचानक पहुंचे सदर थाना अफरा तफरी का माहौल।
डीआईजी मनोज कुमार अचानक पहुंचे सदर थाने। थानां में अफरा तफरी का माहौल। सदर थाने में मौजूद पीड़ित लोगों से की बातचीत। उन्होंने कहा पब्लिक का सेटिस्फेक्शन हमारा मूल उद्देश्य है।
:- सहरसा से ख़बर सामने आ रही है जहां आज अचानक बुलेट मोटरसाइकिल से औचक निरीक्षण करने सदर थाना पहुंचे डीआईजी मनोज कुमार।डीआईजी की पहुंचने की सूचना मिलते ही सदर थाना में अफरा तफरी का हुआ माहौल।सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस अवर निरीक्षक खुश्बू कुमारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे।डीआईजी सदर थाने पहुचने के साथ सबसे पहले सदर थाना परिसर में मौजूद पीड़ित लोगों से की मुलाकात और सभी पीड़ित की समस्या को सुना और अपने पुलिस कर्मियों को पीड़ित के समस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश।
औचक निरीक्षण करने पहुँचे डीआईजी मनोज कुमार ने मीडिया को दिया बयान।उन्होंने कहा की जब गाड़िया आती है यहां तो लोग एलर्ट हो जाते हैं।हम यहाँ देख रहे थे केम्पस में कितने लोग आये हुए हैं और किस काम से लोग आए हुए हैं,उनका काम हुआ या नहीं।तो सामने ही हैं थोड़ा सा और बेहतर होने की आवश्यकता है।कुछ लोग ड्यूटी आवर में बर्दी में नहीं हैं,वरीय पदाधिकारी की आंख इस पर रहती है तो सुधार की गुंजाइश रहती है।आदर वाइज कोई विसेस नहीं है।सुन लिया है लोगों ने बेहतरी के लिए बताया है इन चीजो को। यंग सब इंस्पेक्टर है इनको पता है ,पढ़े लिखे हैं सवेंदनसिल है ,पुराने पुलिस से अलग हैं,इनसे अपेक्षा है अच्छे से काम करें।पब्लिक का सेटिस्फेक्शन हमारा मूल उद्देश्य है उसको पूरा करना चाहिए।
BYTE :- डीआईजी मनोज कुमार।
BYTE :- पीड़ित कुमार गौरव उर्फ संजीव।
BYTE :- पीड़िता सुनीता कुमारी।