:- रवि शंकर अमित!
पशु तस्करी पर रोक लगाने की कोशिश में पुलिस ने एक पिकप से 27 मवेशीयों को मुक्त कराया, साथ ही दो पशु टस्करों को भी धर दबोचा!
मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र सेतु के पास उक्त कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया!
हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के तहत,उक्त कार्रवाई की गई, जिसमें एक ही छोटे से पिकप में चूहे बिल्ली की तरह 27 भैंस और उसके बच्चों को ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर पिकप को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही पिकप की गति तेज हो गई, लेकिन राजेंद्र सेतु पर पहले से तैनात गश्ती टीम के द्वारा उसे पकड़ लिया गया!
थानाध्यक्ष ने बताया की मोकामा गौशाला से ज़ब संपर्क किया गया तो उन्होंने पशुओं को रखने में असमर्थता जाहिर की लिहाजा सभी पशुओं को पटना सिटी भेज़ दिया गया, उल्लेखनीय है की स्थानीय स्तर पर पशुओं के रख रखाव का समुचित व्यवस्था नहीं रहने का पशु तस्करों को लाभ मिलता रहा है और तस्करी की जाती रही है!

बाइट- दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष,हाथीदह