रिपोर्ट- अमित कुमार
केंद्र सरकार द्वारा 45 पदों पर सीधी बहाली पर मचे बवाल पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान
एनडीए के सहयोगी दल चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के द्वारा इस विषय पर सवाल उठाने पर कहां
मंत्री ने कहा हमारे सहयोगी दल के नेता अपनी बात रख रहे हैं उनकी बातों पर विचार
तेजस्वी प्रसाद यादव के दवारा लैटरल एंट्री पर केंद्र सरकार को घेरने के विषय पर
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा तेजस्वी प्रसाद यादव बेरोजगार हो चुके हैं जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है
अनाप-शनाप बयान बाजी तेजस्वी प्रसाद यादव कर रहे हैं लोगों को भड़का कर
विधानसभा जब चलता है तो सदन में आते नहीं है सरकार से सवाल पूछने के लिए
जनता को भड़काने के लिए बयान दे रहे हैं जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा है काम करने के लिए मगर विधानसभा नहीं जाएंगे जनता का सवाल पूछने
जब सत्ता में रहते हैं तो लूट करने से फुर्सत नहीं मिलती है उसे समय जनता के बीच क्यों नहीं जाते हैं
धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले यह लोग बिहार को गर्त में ले जाने का काम किया है