:- न्यूज़ डेस्क!
ब्रेकिंग नालंदा।
भारत बंद की पूर्व संध्या पर विभिन्न संगठनों के द्वारा बिहार शरीफ शहर में निकाला गया कैंडल मार्च।लोगो से प्रतिष्ठान शैक्षणिक संस्थान बंद रखने की अपील की।
:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को दलित के सभी संगठनों के द्वारा संपूर्ण भारत बंद का आवाहन किया गया है। संपूर्ण भारत बंद के पूर्व संध्या पर बिहार शरीफ में कई संगठनों के द्वारा श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया यह कैंडल मार्च पूरे बिहार शरीफ क्षेत्र में भ्रमण किया। कैंडल मार्च के दौरान जिलेवासियों से अनुरोध किया गया की 21 अगस्त को अपने-अपने प्रतिष्ठान दुकान एवं शैक्षणिक संस्था ने स्वतः बंद रखें। कैंडल मार्च में शामिल लोगो ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध भारत सरकार संसद में बिल लाकर इसे निरस्त करें। भारत सरकार सभी प्रांत में जातीय गणना शुरू कर उसे समान अधिकार दे एवं आरक्षण में प्रमोशन अति शीघ्र शुरू करने का काम करें।
बाइट।रामदेव चौधरी दलित नेता
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा