:- रवि शंकर अमित!
दानापुर रेलमंडल का बाढ और हाथीदह रेल पीपी अब थाने में परिवर्तित हो गया है जिसका उद्घाटन रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डीएसपी मुकुल परमिल पांडे, रेल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह रेल थाना अध्यक्ष मनी चंद्र पांडे समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद थे। वहीं हाथीदह के नये रेल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने भी आज ही पदभार भी ग्रहण किया है जबकी निवर्तमान थानाध्यक्ष राजकुमार बैठा को रेल थाना पटना जंक्शन में पढ़ास्थापित किया गया है!
वहीं उद्घाटन के साथ ही थाने का प्रथम डायरी रेल एसपी ने अपने हाथों से अंकित की। पहले हाथीदह का मामला मोकामा में और बाढ़ कोई भी मामला बख्तियारपुर रेल थाने में दर्ज होती थी । अब पूर्ण रेल थाना का दर्जा मिलने से अधिकारीयों व यात्रियों दोनों को लाभ होगा! साथ ही अधिकारीयों और पुलिस बलों की भी संख्या बढ़ेगी!
Byte :- मनोज कुमार, रेल थानाध्यक्ष हाथीदह