प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में भाई-बहन का अटूट प्रेम और विश्वास रक्षाबंधन पर्व के मौके पर थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाहियों को राखी बांधकर लड़कियों ने अनोखा रक्षाबंधन पर्व मनाया दरअसल बेगूसराय में भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाया जा रहा है । बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर अपने परिवार से दूर स्थान में ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को बहन की दूरी का एहसास ना हो इसके लिए स्कूली छात्राओं ने थानों में जाकर थाना अध्यक्ष और पुलिस जवानों को राखी बांधी। शहर के मुफस्सिल थाना , लोहिया नगर थाना में दर्जन भारी स्कूली छात्राओं ने पहुंचकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज अहमद और लोहिया नगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अलावे थाना में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर तिलक भी लगाया। छात्राओं ने कहा कि परिवार से दूर रहकर हम लोगों की दिन-रात रक्षा करने वाले पुलिस पदाधिकारी को अपने घरों और बहन की याद ना आए इसलिए थाना में पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी को राखी बांधी हूं। क्योंकि ये लोग दिन रात हम लोगों की सुरक्षा करते हैं और पर्व त्यौहार में घर भी नहीं जाते हैं ऐसे में इन्हें घर की याद नहीं आए और घर के माहौल की तरह यहां पर पूरे रीति रिवाज के साथ रक्षाबंधन किया गया है।
बाइट- स्कूली छात्रा
बाइट- स्कूली छात्रा
बाइट- स्कूली छात्रा