सैनिकों व पुलिसकर्मियों को शहर की बहनों ने बांधी राखी तो भीग गई आँखें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

कलाई पर राखी बांधते ही सैनिकों व पुलिस कर्मियों के आंखों से आंसू छलक पड़े

भागलपुर में रक्षाबंधन को लेकर एक अनूठा कार्यक्रम देखने को मिला जो बिल्कुल हटकर था….जो सैनिक व पुलिसकर्मी हमारी रक्षा में लगातार तैनात हैं ….वह हर समय ड्यूटी के पाबंद है …उनकी कलाई सुनी ना रहे इसके लिए एक अनूठी पहल की गई और वैसे सैनिकों और पुलिस कर्मियों को कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा गया जो अपनी बहनों के पास घर नहीं जा सके….सचमुच अनूठा दृश्य दिखा जब भागलपुर शहर की बहनों ने पुलिस कर्मियों और सैनिकों के कलाई पर राखी बांधी तभी कई पुलिस कर्मियों और सैनिकों के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का उमंग सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों के संग का आयोजन सैनडिस कंपाउंड मैदान के गेट पर किया गया। इस आयोजन में जीवन जागृति सोसाइटी के जितनी भी महिला सदस्य थी सभी ने भागलपुर में तैनात पुलिसकमी और सैनिकों को अपने हाथों से कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई। यह दृश्य देखते ही देखे काफी भाव विभोर करने वाला हो गया।

इस आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि हमारे सैनिक और पुलिसकर्मी रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर अपने घर नहीं जा पाते हैं वैसे पुलिसकर्मी और सैनिकों के बिच हमारी संस्था की ओर से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। अजय सिंह ने कहा कि जब सैनिक पूरे देश की रक्षा कर सकते है तो हमलोगों का भी कर्तव्य है की रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर इनका भी कलाई सुनी ना रहे इसलिए इस तरह का आयोजन हमारी संस्था हर साल करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें