:- रवि शंकर अमित!
पटना जिला के हाथीदह थाना के नये थानाध्यक्ष के रुप में दिनेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है! दिनेश कुमार 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैँ और इससे पहले वे खगौल थाना में पदस्थापित थे!
उल्लेखनीय है कि डेढ़ दो महीने से हाथीदह में थानाध्यक्ष नहीं थे और अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ही बतौर प्रभारी थानाध्यक्ष तैनात थे!
सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की पोस्टिंग लम्बे इंतजार के बाद हुई है!
उन्होंने बताया की विधि व्यवस्था बनाये रखना, नशा/अवैध कारोबार पर लगाम लगाना,उनकी प्राथमिकता होगी!
उन्होंने यह भी आश्वास्त किया कि पुलिस हर उस व्यक्ति के लिए हमेशा तत्पर है जो थाना में न्याय की आशा से आएंगे या जिनपर किसी प्रकार का अत्याचार या अन्याय हो रहा होगा! पुलिस बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों के प्रति समान दृष्टिकोण रखती है!
वहीं हथिदह थानाक्षेत्र के लोग भी उनके आने से हर्षित हैँ, जनप्रतिनिधि, आम जन व विशिष्ट जनों द्वारा उन्हें थानाध्यक्ष पद सम्हालने की बधाई और उत्तम कार्यकाल की शुभकामनायें दी जा रही हैँ! कुल मिलाकर ये कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि आम जनों को नये थानाध्यक्ष से निष्पक्ष, न्यायपूर्ण और जनोपयोगी कार्यकाल की उम्मीद होगी!