बेटे ने माँ की कुदाल से काट कर की हत्या फिर खुद को किया सरेंडर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झाकलयुगी बेटे ने किया अपने मां को कुदाल से काटकर किया निर्मम हत्या

कलयुगी बेटे ने किया अपने मां को कुदाल से काटकर किया निर्मम हत्या

आरोपी खुद हरलाखी थाना पुलिस के पास पहुंच कर किया सरेंडर

पुलिस को नहीं हुआ विश्वास तो चोकिदार से संपर्क कर लिया सत्यता की जानकारी

मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव में रविवार की अहले सुबह एक सनकी बेटे ने अपनी मां की कुदाल के काटकर हत्या कर दी। मां के हत्या करने के बाद आरोपी युवक अपने आफ हरलाखी थाना पहुंच गया, और अपने मां की हत्या के बारे में पुलिस को जानकारी दी। आरोपी ने खुद को पुलिस के पास सरेंडर कर दिया। पुलिस को विश्वास नहीं होने पर इसके बाद चौकीदार को इस बात को लेकर सूचना दिया तो चौकीदार ने घटना को सच बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवा को अपने कब्जे में ले लिया। घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव वार्ड नं 13 की है। मृतक महिला की पहचान हितलाल यादव की पत्नी 65 वर्षीय जिवछी देवी के रूप में बताया गया। हत्या के बाद घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की। इस मामले को लेकर हरलाखी थाना अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी ने बताया है कि एक महिला को पुत्र ने कुदाल से काट कर हत्या कर दी है। वही बेनीपट्टी डि एस पी निशिकांत भारती ने बताया है कि मामले को लेकर जांच चल रही है। आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई किया जाएगा। आरोपी बेटे लालबाबु यादव को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्यारा पुत्र लालाबाबू यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था।

Leave a Comment

और पढ़ें