रिपोर्ट- प्रशांत कुमार!
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहाँ बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो पुत्री के साथ मां डूब गई जिससे तीनों की मौत हो गई, घटना बलिया थाना क्षेत्र के तुलसीटोल के समीप सनहा-गोदरगामा बांध की है। एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ डूबकर हुई मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और गाँव में मातम पसरा है,वहीं परिजनों के चित्कार से रोंगटे खड़े हो जा रहे हैँ, मृतका की पहचान पहाड़पुर पंचायत के वार्ड 1 तुलसीटोल गांव निवासी राजाराम तांती की 35 बर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी, 14 वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी और 11 वर्षीय पुत्री रोमा कुमारी के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि महिला अपनी दो पुत्री रिमझिम एवं रोमा के साथ बाढ़ के पानी में स्नान करने गयी थी। इसी दौरान रोमा स्नान करते-करते गहरे पानी में चली गयी जिसे डूबता देख बडी़ पुत्री रिमझिम उसे बचाने गयी जिसके बाद दोनों पुत्री को डूबते देख बचाने मां द्रोपदी देवी गहरे पानी में कूद गयी जिससे तीनो ही डूब गये। स्थानीय गोताखोर की मदद से पहले महिला और फिर दोनों पुत्री का शव बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट- परिजन