तेज रफ्तार वाहन ने होमगार्ड जवान को कुचला, ईलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- प्रशांत कुमार!

बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने एक होमगार्ड जवान को कुचल दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया । होमगार्ड जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुरा घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 फोरलेन पर जेल गेट और ओवरब्रिज के बीच की है। मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया वार्ड नंबर-15 निवासी स्व. महावीर प्रसाद यादव के पुत्र रामबालक कुमार उर्फ रामबालक यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामबालक यादव बेगूसराय जेल में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक की ड्यूटी किए थे । कल शाम को ड्यूटी के बाद वह बाजार जा रहे थे। इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उठाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सुचना दिया सूचना मिलते ही रात में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही से इलाज नहीं किया गया घायल अवस्था में जवान तड़प रहा था लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सही से इलाज नहीं किया । इसको लेकर परिजनों ने काफी हो हंगामा सदर अस्पताल में किया । शव के पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर होमगार्ड ऑफिस लाया गया जहां एसपी मनीष ने श्रद्धांजलि दी । इस दौरान होमगार्ड जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। होमगार्ड के जवान ने बताया कि घटना के बाद सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को मुआवजा और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन एसपी मनीष के द्वारा दिया गया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने कहा कि जेल में ड्यूटी करते थे और सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ना तो सही से परिजनों को जानकारी दी गई ना हीं सही से इलाज किया गया जिस वजह से उनकी मौत हुई है।
बाइट- परिजन
बाइट- राहुल कुमार, होमगार्ड जवान

Leave a Comment

और पढ़ें