धीरज शर्मा
जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कराने की मांग को लेकर आज राजद के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट भागलपुर के अलावे नवगछिया, बिहपुर, नाथनगर ,कहलगांव आदि जगहों पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नाथनगर विधायक असरफ अली सिद्धिकी के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते दिखे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन को सौंपा गया। जिनमें जातीय जनगणना कराने, आरक्षण में बैकलॉग व्यवस्था कराने एवं मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू करने की मांग शामिल है।
बताते चलें कि जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर ने आज विशाल जन प्रदर्शन किया। इस जन प्रदर्शन में इंजीनियर अशोक यादव जिला प्रभारी, चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष, सुनील सिंह प्रधान महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ बिहार ,डॉक्टर सलाउद्दीन हसन पूर्व महानगर अध्यक्ष, चक्रपाणि हिमांशु प्रदेश महासचिव, विश्वजीत कुशवाहा जिला प्रधान महासचिव ,सोनाली सिंह राजद नेत्री, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद उस्मान, विनोद मंडल ,योगेश प्रसाद, रितेश मेहता जिला महासचिव, गुंजन यादव एवं मनजीत ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज का या जन आंदोलन भागलपुर स्टेशन परिसर से होते हुए खलीफाबाग चौक कचहरी चौक घंटाघर चौक होते हुए समाहरणालय गेट पर समाप्त हुआ।
राजद कार्यकर्ताओं के आज के कार्यक्रम की हुंकार थी जाति जनगणना, आरक्षणों में बैक लाग व्यवस्था लागू करने तथा मंडल आयोग की अनुशंसाए की सभी मांगों को पूरा करने को लेकर ।