Search
Close this search box.

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर प्रधानमंत्री ने स्थानीय हथकरघा उत्पादों को समर्थन देने का आह्वान किया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोर्स पीआईबी

हथकरघा में भारत की विविधता तथा असंख्य बुनकरों और दस्तकारों की निपुणता नजर आती है!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हथकरघा में भारत की विविधता तथा असंख्य बुनकरों और दस्तकारों की दक्षता नजर आती है। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय हथकरघा उत्पादों को समर्थन दिया जाये।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“हथकरघा में भारत की विविधता तथा असंख्य बुनकरों और दस्तकारों की दक्षता नजर आती है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस #MyHandloomMyPride की भावना को बल देकर हमारे बुनकरों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराने का दिन है। आइये, हम सभी स्थानीय हथकरघा उत्पादों का समर्थन करें!”

ओलम्पिक पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू के एक ट्वीट का उद्धरण देते हुये प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहाः“पिछले कुछ वर्षों के दौरान हैंडलूम में नई दिलचस्पी देखी जा रही है।मीराबाई चानूको#MyHandloomMyPride का समर्थन करता देख खुशी हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि हथकरघा क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देता रहेगा।”

एमजी/ एएम/ एकेपी

Leave a Comment

और पढ़ें