प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सदर अस्पताल में कोविड स्पेशल जांंच हेतु लैब के पद पर बहाली में धांधली का मामला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल मे साक्षात्कार के माध्यम से अधिक मेधा अंक के आधार पर उक्त बहाली किया जाना था. परंतु बिचौलियों ने खेलबेल कर अधिकारियों को दिग्भ्रमित कर दिया. जिसके फलस्वरूप अधिक मेधा अंक वाले अभ्यर्थी को नजर अंदाज कर कम मेधा अंक वाले अभ्यर्थी का चयन उक्त पद पर कर लिया हैं यह आरोप लगाते हुए चेरिया बरियारपुर प्रखंड की अभ्यर्थी मोहन सिंह की पुत्री सीमा कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता अभ्यर्थी ने बताया जिला राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उक्त पद पर बहाली हेतु बीते दिन 05 अगस्त 2021 की तिथि निर्धारित की गई थी. साक्षात्कार में कुल 07 अभ्यर्थियों ने भाग लिया गया. सभी अभ्यर्थियों मे सबसे अधिक मेधा अंक मेरा 72.96 प्रतिशत अंक है. परंतु सिवल सर्जन के द्वारा महिला आरक्षण को भी नजर अंदाज कर दिया गया. तथा हमसे कम मेधा अंक वाले अभ्यर्थी अमित कुमार का चयन कर लिया गया. जिसमें कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है. वहीं पीड़िता ने बताया नियमानुकूल अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है. जिसके पहली कड़ी में जिलाधिकारी को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया है. साथ ही उक्त बहाली का मेधा अंक सूची सूचना अधिकार के तहत मांग की गई है. उक्त बहाली प्रक्रिया पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य हो जाएगी.