आरजेडी कार्यकर्ता ने जातिगत जनगणना मांग के समर्थन में जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के बाघा समुदायिक भवन से सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। राजद नेताओं ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना की जरूरी है इसी जातिगत जनगणना की मांग को लेकर राजद आज पूरे बिहार में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों सरकार के समक्ष रख रही है इसके बावजूद जातिगत जनगणना नहीं की गई तो राजद के द्वारा लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान डीएम ऑफिस पर राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Join us on:

Leave a Comment