बकरी चराने गयी तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम!

SHARE:

अरविंद कुमार

मोतिहारी। बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के कोदरकट गांव में तालाब में डूबने से एक ही गांव के तीन बच्चियों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना दोपहर की बतायी जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही जितना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। बताया जाता है कि तीनों लडकिया बकरी चराने के लिए गांव के तालाब की ओर गयी थी, इसी क्रम में तालाब में पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी। जहॉ एक दूसरे के बचने के क्रम में तीनों डूब गई.दूसरे बच्चों ने लड़कियों के डूबने की बात बतायी। तब स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को तलाब से बाहर निकाला गया. मरने वाली लड़कियों में बिनोद बैठा की 14 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी,लव पासवान की 13 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी तथा वजीर मिया की 14 वर्षीय पुत्री रुकसाना खातून शामिल है। वही इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मचा हुआ है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें