175 कार्टून विदेशी शराब सहित एक ट्रक, एक मारुति कार, एक सुमो, एक बाइक जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार !

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में शराबबंदी के बीच अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है। तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में तेयाय ओपी के नवादा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 175 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक ट्रक, एक मारुति कार, एक सुमो गाड़ी और एक बाइक के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है । दरअसल तेघरा डीएसपी को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप ट्रक से लाई गई है और नावादा गांव में अनलोड की जा रही है। इसी सूचना पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में तेघड़ा थाना और तेयाय थाना पुलिस ने नावादा गांव में छापेमारी की जहां से चार वाहन और शराब को जब्त किया है। बरामद शराब झारखंड निर्मित बताया जा रहा है जिसे नवादा गांव में ट्रक से अनलोड कर छोटे-छोटे वाहनों से भेजा जा रहा था। तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और इसमें शामिल अन्य तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Join us on:

Leave a Comment