कॉलेज प्रांगण में थाना खोलने के विरोध में छात्रों ने किया आंदोलन!

SHARE:

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में जी डी कॉलेज प्रांगण में रतनपुर थाना खोलने की अनुमति देने से नाराज एआईएसएफ के छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य के समक्ष प्रदर्शन किया। दरअसल विश्वविद्यालय के द्वारा शहर के सबसे बड़े कॉलेज जीडी कॉलेज में 16 कट्ठा जमीन रतनपुर थाना को खोलने के लिए देने का आदेश निर्गत किया है। इसी से नाराज एआईएसएफ के छात्रों ने प्रदर्शन कर इसका विरोध किया है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज केंपस शिक्षा का मंदिर है यहां थाना खोलना कहीं से भी जायज नहीं है। इसलिए संगठन विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन से मांग कर रही है कि किसी भी कीमत पर कॉलेज कैंपस में थाना खोलने की अनुमति नहीं दी जाए। इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया है । कहा गया कि अगर उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा, लेकिन किसी भी कीमत पर कॉलेज परिसर में थाना का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें