Search
Close this search box.

मोकामा में फिर बड़ा हादसा हाथीदह और पंचमहला में दो व्यक्ति की डूबने से मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

-मोकामा हादसों का शहर बनता जा रहा है, लगातार डूबने से लोगों की मौतें हो रही है इसके बावजूद प्रशासन से जो मांग लोगों ने की है वह अब तक पूरी नहीं हुई है,दरअसल सोमवार को प्रथम सोमवारी था सावन का उसी दिन हाथीदह निवासी सुनील सिंह की डूबने से मौत हो गई थी,जिनके शव की तलाश आज भी जारी है, वही आज शुक्रवार को अहले सुबह गंगा स्नान करने गए हाथीदह थाना क्षेत्र के औटा निवासी अरविंद सिंह की डूबने से मौत हो गई,जिनके शव की तलाश की जा रही है तो वहीं पंचमहला में भी केदार सिंह के 16 वर्षीय पौत्र की डूबने से मौत हो गई,दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोकामा में दो कि आज फिर डूबने से मौत हुई जबकि एक सप्ताह के भीतर कुल तीन मौतें हो चुकी है, हाथीदह की घटना में आक्रोशित लोगों ने आपदा प्रबंधन विभाग के टीम के स्थाई प्रतिनियुक्ति की मांग की थी लेकिन जाम करने के विरुद्ध पुलिस ने लोगों पर FIR तो कर दिया परंतु एसडीआरएफ या एनडीआरएफ में से किसी भी टीम की तैनाती अब तक नहीं हो पाई है, उधर सुनील सिंह का शव शुक्रवार तक बरामद नहीं किया जा सका है, इधर दो और की डूबने से मौत होने से मोकामा में हाहाकार मचा हुआ है! दरअसल डूबने के बाद लखीसराय और बेगूसराय जिले से मदद ली जाती है, जिसमें काफ़ी वक्त लग जाता है और समय पर रेस्कयु शुरू नहीं हो पाता है!
हालांकि मोकामा के अंचलधिकारी मो. इनकेसाफ आलम ने शीघ्र ही आपदा प्रबंधन के टीम को तैनात किए जाने की बात कही है!

Byte – मो. इनकेसाफ आलम, अंचलअधिकारी मोकामा
Byte – प्रहलाद झा, थानाध्यक्ष, पंचमहला ( पीला -काला टी शर्ट में )
Byte – सुधीर कुमार, ASI, हाथीदह
Byte – परिजन, ग्रामीण

Leave a Comment

और पढ़ें