दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से की लूटपाट मैनेजर को मारी गोली!

SHARE:

निभाष मोदी, भागलपूर

भागलपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने लूट के दौरान पैट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर एक लाख 17 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि अंतीचक थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास ओरियप पैट्रोल पंप के मैनेजर विनय दुबे पैसा लेकर जा रहा था तभी दो चार अपराधी बाइक से आये और मैनेजर से पैसे छिनतई करने लगा।

जब मैनेजर विनय दुबे ने विरोध किया तो अपराधियों ने मैनेज को एक गोली मारकर घायल कर दिया और पैसा लेकर फरार हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अंतीचक थाना पुलिस पहुंचकर घायल मैनेजर को भागलपुर इलाज के लिए भेज दिया है और इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में लगातार लूट और डकैती समेत कई बड़े आपराधिक वारदात हो रही है। लेकिन अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में विफल साबित हो रही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें