प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
चेरियाबरियारपुर. बस वाहन संघ एवं ऑटो यूनियन चालक संघ में टकराव की स्थिति उत्पन्न होने से जहां सरकार के महत्वपूर्ण ग्राम परिवहन योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. वहीं ऑटो चालकों द्वारा गाड़ी खड़ी कर देने के कारण मुसाफिरों की भी परेशानी बढ़ गई है. बताया जाता है पिछले एक सप्ताह से मंझौल बस स्टैंड से खुलने वाली ऑटो चालकों के साथ बेगूसराय बस वाहन संघ के अधिकारियों द्वारा बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. बस स्टैंड के समीप ऑटो लगाने एवं सवारी उठाने पर मारपीट एवं गाली-गलौज के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाता है. जिससे आहत ऑटो चालकों ने गाड़ी खड़ी कर दिया है. उक्त बाबत ऑटो यूनियन चालक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष करण सिंह, प्रमोद सिंह, राम उदय साह, कोमलकांत मिश्र, विनोद सहनी, छोटू राम, मो युसूफ सहित अन्य ने बताया बस की तरह हम लोगों का भी मंझौल से 25 किलोमीटर की एरिया का परमिट है. स्टैंड में भी हम लोग बैरियर की राशि जमा करते हैं. बावजूद इसके बस वाहन संघ के द्वारा मनमाने ढंग से ऑटो चालकों को परेशान किया जाता है. ऑटो यूनियन के सदस्यों ने परिवहन विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा बस वाहन संघ के द्वारा एक परमिट पर तीन-तीन गाड़ियों को चलाया जाता है. जिस पर गाड़ी नंबर, चेचिस नंबर एवं परमिट का उपयोग अवैध रूप से किया जाता है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. ऑटो चालकों ने बताया इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है. परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऑटो यूनियन संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर ऑटो चालकों को न्याय दिलाने की मांग की है. ताकि सरकार के महत्वपूर्ण ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभार्थियों को संकटों से बचाया जा सके.