प्रशान्त कुमार
बेगूसराय में मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । भगवानपुर प्रखंड के आरबीएस कॉलेज तेयाय में कॉलेज की ओर से मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आज का समय और प्रेमचंद विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में कई कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रोफ़ेसर और साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि प्रेमचंद्र आज भी प्रासंगिक हैं उनकी लेखनी से आज के युवा, साहित्यकार और कवि सीख लेते हैं। उनकी रचनाओं से आज भी लोग ना सिर्फ सीखते हैं बल्कि उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में अपना योगदान देते। सेमिनार को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि आज जरूरत है कि लोग मुंशी प्रेमचंद को पढ़े और उन्होंने जो समाज में लेखनी के माध्यम से जो योगदान दिया है उससे सीख लेकर और उनके बताए रास्ते पर चले।