Search
Close this search box.

जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत नवसृजित जलाशयों के रखरखाव एवं जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति को लेकर बैठक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा

भागलपुर।जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत नव सृजित/विकसित सार्वजनिक जलाशयों के रख-रखाव एवं प्रबंधन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका संपोषित सामुदायिक संगठनों द्वारा किये जाने संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निम्नांकित निदेश दिये गयेः-

  1. जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत लघु जल संसाधन विभाग एवं मनरेगा के माध्यम से सार्वजनिक जलाशयों का जीर्नोद्धार कार्य किया जा रहा है। डीपीएम जीविका को निदेश दिया गया कि जीर्नोद्धार किये गये सार्वजनिक जलाशयों की सूची संबंधित विभागों से प्राप्त करें।
  2. जीविका दीदी जो मत्स्य पालन से जुड़ने हेतु इच्छुक हैं उनका प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम मत्स्य विभाग द्वारा कराया जायेगा। बैठक में डीपीएम जीविका एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।
    बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें