5 अगस्त को होगा सूत मिल के स्क्रैप का नीलामी!

SHARE:

निभाष मोदी ,भागलपुर

भागलपुर के अलीगंज स्थित सूत मिल के बरसों पुरानी स्क्रैप को उद्योग विभाग के द्वारा नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है, उद्योग विभाग भागलपुर के जनरल मैनेजर रामशरण राम ने बताया कि स्क्रैप का मूल्य 60 लाख रुपया निर्धारित किया गया है, जिसको लेकर 5 अगस्त को बोली लगाई जाएगी ,और स्क्रैप को लेकर बोली लगाने वाले लोगों को पहले स्क्रैप के वैल्यू का 10% गारंटी मनी के रूप में जमा करनी होगी, उद्योग विभाग के जनरल मैनेजर ने बताया कि इससे पूर्व भी टेंडर की प्रक्रिया आयोजित की गई थी और 20 लोगों ने उस में भाग भी लिया था जिसमें मोकामा के एक व्यवसाई के द्वारा 83 लाख 10 हजार रुपया का बोली भी लगाया गया था, लेकिन बाद में हुआ पीछे हट गया ,जिसको लेकर उसका सिक्योरिटी मनी जप्त कर लिया गया है, रामशरण राम ने कहा कि अगर 5 अगस्त को आयोजित होने वाले नीलामी के दौरान अगर कोई व्यक्ति इसमें शामिल नहीं होता है तो उद्योग विभाग के द्वारा रीवैल्यूएशन कराकर टेंडर निकाला जाएगा…

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें