नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार से गिरा अररिया में पुल – सांसद सुरेंद्र यादव!

SHARE:

रिपोर्ट- पंकज कुमार

जहानाबाद के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र यादव ने अररिया में धराशाई हुई नवनिर्मित पुल के लिए पूर्ण रूप से बिहार के नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब तक सरकार में गलत लोग बैठे रहेंगे, तब तक पुल गिरता रहेगा बनता रहेगा। आज हालात यह है कि टेंडर मैनेज के नाम पर लूट हो रही है। कई पदाधिकारी टेंडर लूट में शामिल हो रहे हैं। अब जब टेंडर में लूट होगी तो सही ढंग से पुल का निर्माण या अन्य विकास कार्य नहीं हो सकेगा। उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि बिहार की सरकार लूट खसोट की सरकार बनी हुई है। इस सरकार में जब तक गलत विचार वाले लोग और अधिकारी रहेंगे। तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है। वही उन्होंने ने पटना से गया पहुंची गंगाजल प्रोजेक्ट पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि गंगाजल जो पटना से राजगीर होकर गया पहुंचाया गया है। आज उसकी हालत क्या है? इसके टेंडर की भी जांच होनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट में शामिल लोगों को राज्यसभा का सांसद बना दिया जा रहा है। आज स्थित है कि गया में गंगाजल में कोई कुत्ता भी मुतने वाला नहीं है। दरअसल नवनिर्वाचित सांसद डीएम आवास के समीप एक निजी हॉस्पिटल का उदघाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Byte – सुरेंद्र प्रसाद यादव,सांसद जहानाबाद

Join us on:

Leave a Comment