समपार फाटक पर फिर फंसी स्कूल बस, ट्रेन चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

SHARE:

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा


गया- क्यूल रेलखंड पर चातर हाल्ट के पास बड़ा हादसा होते होते रहा। ऐसा स्कूल बस के रेल की पटरी पर फंसने के कारण हुआ। फिर जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय बंद की पोल खुली वो अलग।
बताया जाता है कि नवादा स्थित ज्ञान भारती विद्यालय के बस चालक समपार फाटक पार कर रहा था। इस क्रम में अचानक बस का इंजन बंद हो गया तथा पटरी के बीच बस फंस गयी। बस को फंसा देख गया की ओर से आ रही ट्रेन चालक की अचानक नजर पड़ी तथा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक बड़ा हादसा को टाल दिया।
बाद में स्थानीय नागरिकों ट्रैन यात्री की सहयोग से बस को पटरी से हटाया गया तब कहीं ट्रेन गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई।
बता दें उक्त स्थान पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। हाल में ही टेम्पो व ट्रेन की टक्कर में तीन की मौत व कई जख्मी हो गये थे। बावजूद रेलवे से लेकर वाहन चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।

Join us on:

Leave a Comment