सिमडेगा (झारखंड):- एसडीओ ने किया सहयोग विलेज का निरीक्षण, दिए निर्देश ! रिपोर्ट: शहजादा प्रिंस अनुमण्डल पदाधिकारी महेंद्र कुमार एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण चौधरी ने मतरामेटा में संचालित सहयोग विलेज का औचक निरीक्षण किया। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने बेहतर तरीके से संचालन हेतु सुझाव दिया। एसडीएम महेंद्र कुमार ने सहयोग विलेज के सचिव को कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधा उनसे सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि 24 घण्टे वे सहयोग करेंगे। मतरामेटा के बाद सामटोली में संचालित बालक गृह का भी निरीक्षण किया गया। इस जांच के दौरान श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज मौजूद थे। इस जांच के पहले अनुमण्डल पदाधिकारी के कार्यालय में मानव तस्करी और बाल श्रम को रोकने हेतु एक बैठक हुई। जिसमे नई रणनीति बनाई गई, ताकि जिला को मानव तस्करी के कलंक से निजात दिलाई जा सके। इसके लिए टीम बनाकर काम करने पर सहमति बनीं। निर्णय लिया गया की मानव तस्करों को हर हाल में सजा मिले। ताकि इसमें संलिप्त लोगों को पता चले कि इस काम में कितना सजा मिलता है। साथ ही एसडीओ ने आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।