शार्ट सर्किट से भड़की चिंगारी ने सब कुछ किया राख!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – पंकज कुमार

जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर टोला अंबेडकर नगर गांव में शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से एक झोपड़ीनुमा मकान के अचानक भीषण आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया। आगलगी की इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है की रामस्वरूप मांझी के घर में अचानक आग की लपटें निकलने लगी। जब तक लोग समझते तब तक आग बेकाबू हो गया था। हालांकि शोरगुल की आवाज पर गांव के लोग जूट गए और आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने मोटरपंप के सहारे भरपूर प्रयास किया लेकिन बेकाबू आग के सामने किसी की नहीं चली और पूरा घर जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रामस्वरूप मांझी के घर के पास ही ट्रांसफार्मर लगी है। बिजली प्रवाहित तार में स्पार्क करने के कारण ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से फुशनुमा घर में आग लग गई जिसमें हजारों का नुक़सान हो गया है। गृहस्वामी की माने तो घर में रखे नगद रुपए ,खाट ,बिछावन ,अनाज सहित हजारों रुपये के समान सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Comment

और पढ़ें