Search
Close this search box.

कड़ाके की ठंड के बीच जिला प्रशासन की द्वारा बेसहारों के बीच कंबल वितरण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

:_पूर्वी चम्पारण में पिछले दो दिनों से ठंड का प्रकोप बड़ा है पारा गिरकर 10 के नीचे आ गया है लगातार गिरते पर को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर कदम उठाया है आज तेज पछुआ हवा ने तापमान को और नीचे पहुंचा है जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जगहों पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के सहयोग में कदम उठाया है आज देर शाम जिला अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम बस स्टैंड स्टेशन और सदर अस्पताल में ठंड से पीड़ित लोगों के लिए कंबल का वितरण किया है अधिकारियों के साथ कर्मियों ने लोगों को कंबल उठाकर जीवन को बचाने के लिए सहयोग किया इधर एसडीओ सदर ने बताया कि मोतिहारी नगर के छतौनी बस स्टैंड बापूधाम रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को कंबल आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन विभाग में कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए राशि का आवंटन प्रखंडों को कर दिया है जिससे प्रखंड कार्यालय के अधिकारी और कमी अलाव और अन्य सामग्रियों का वितरण करेंगे।
बाइट :—— अनुपम शेष्ठ एसडीएम

Leave a Comment

और पढ़ें