Search
Close this search box.

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का शातिर झारखंड से गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर को झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ लव के रूप में हुई है जो की नौकरी के नाम पर ठगी या मेडिकल जांच में मास्टरमाइंड सचिंद्र को मदद करता था. पूर्व में भी कई फ्रॉड के मामले दर्ज हैं.

पुलिस अनुसंधान में इस मामले में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए है. पुलिस सभी बिदुओ पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है.

एएसपी टाउन भानू प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेलवे में नौकरी के नाम पर फोर्ड करने वाले मास्टरमाइंड सचिंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था, इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहराई से अनुसंधान किया। जांच के दौरान में एक विशेष टीम का गठन किया था. जो की बिहार राज्य समेत अन्य राज्य में टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी। इस छापेमारी के क्रम पुलिस ने बोकारो में जो फोर्ड हुआ था, उसमें मुख्य आरोपी द्वारा रेलवे में नौकरी के नाम पर फोर्ड हुआ था. जॉइनिंग लेटर भी जारी कर दिया जाता था। तब उसे व्यक्ति से कहा जाता था कि आपकी नौकरी पक्की हो गई है। मेडिकल जांच के लिए बोकारो के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्लांट में जाए। वहां पर एक व्यक्ति जो लाइनर का काम करता था, उसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान में बहुत सारी बातें निकल कर सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार के पास से फर्जी आइडेंटिटी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का है. गिरफ्तार व्यक्ति का पहचान अमरुद अमृत अमित कुमार लव के रूप में हुई है। इस पर पूर्व में 3 फर्जी केस दर्ज है. पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.

Leave a Comment

और पढ़ें