Search
Close this search box.

लखीसराय हत्याकांड मामले में बीजेपी को प्रदर्शन की नहीं मिली अनुमति!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – शशिकांत मिश्रा

बीजेपी को नही मिला धरना प्रदर्शन की अनुमति

लखीसराय में बीते 20 नवंबर को हुए फायरिंग और नरसंहार मामले में राजनीति तेज हो गई है. अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर लगातार हमला बोल रही है.
बिहार की राजनीति में लखीसराय गोलीकांड को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर वार पलटवार हो रहा है. बीजेपी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना चाहती थी, लेकिन जिला प्रशासन ने बीजेपी को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी. अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर लगातार हमला बोल रही है.

दरअसल, लखीसराय में बीते 20 नवंबर को  हुए फायरिंग और नरसंहार मामले में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने नरसंहार की पीड़ित परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर आगामी 30 नवंबर, 2023 को लखीसराय समाहरणालय पर धरना का कार्यक्रम तय किया था, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पहले अनुमति दी थी, लेकिन महज कुछ घंटे के अंदर अनुमति को रद्द कर दिया.

Leave a Comment

और पढ़ें