मुजफ्फरपुर-स्कुल में प्रार्थना करते बच्चों पर गिरी पेड़ की टहनी आधा दर्जन घायल!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा-
एक स्कूल के परिसर में प्राथना के दौरान पेड़ का डाली अचानक टूटा –
बताया गया की मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मोथ हामल में विद्यालय परिसर में एक पीपर के पेड़ का डाल अचानक टूट कर नीचे गिर गया – इस हादसे में कई बच्चो के घायल होने की बात सामने आ रही है – इधर जानकारी के बाद गांव में उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़- प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है की करीब आधा दर्जन के आसपास बच्चे घायल हो गए है – आनन फानन में सभी घायल बच्चो को इलाज के एसकेएमसीएच भेजा गया है..!

बाइट:-
बाइट:-

Join us on:

Leave a Comment