रिपोर्ट :- अमित कुमार
सीतामढ़ी में एक नव विवाहिता की दहेज की खातिर हत्या करदी गई है घटना पुपरी थाना के बेलमोहन गाँव की है!इस मामले में रीगा थाना क्षेत्र के महेशिया गाँव निवासी मंजेश महतो के आवेदन पर पुपरी थाने में मामला दर्ज़ कराया गया है!अपने आवेदन में मृतिका के भाई मंजेश महतो ने बताया है कि उसकी बहन अनिशा कुमारी की शादी हिन्दू रीति रिवाज़ से पुपरी थाना के बेलमोहन गाँव निवासी शीतल महतो के पुत्र राधे महतो से हुई थी!शादी के समय उसने अपनी बहन के ससुराल वालों क़ो उपहार में बाईक सहित अन्य सामान भी दिया था!लेकिन उसके ससुराल वाले पाँच लाख रूपया की माँग करते रहते थे!शादी के बाद अक्सर दुल्हन क़ो प्रताड़ित भी किया जाता रहा!सात महीने बाद अनिशा की गला दबा कर हत्या कर दी गयी!हत्या के बाद आनन फ़ानन में डेड बॉडी क़ो जला दिया!घटना की जानकारी मिलने के बाद अनिशा कुमारी का भाई पुपरी थाना पहुँच कर हत्या का मामला दर्ज़ कराया!उसके भाई ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है!वहीं पुपरी थानध्यक्ष राम विनय पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज़ किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है!
बाइट :- परिजन।




