एमएसएमई मंत्रालय द्वारा श्रीअरविंद महिला विश्वविधालय पटना में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो(PIB)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार, पटना
**

एमएसएमई मंत्रालय द्वारा श्रीअरविंद महिला विश्वविधालय पटना में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
**
पटना : 24 नवंबर,2023
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा शुक्रवार (24-11-2023) को श्री अरविंद महिला विश्वविधालय, पटना स्थित सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय,भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य, उद्यमियों/भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार, आई.आर.टी. एस., विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार,पटना रहे जबकि अध्यक्षता प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती, बिहार के महासचिव सुमन शेखर, बिहार महिला उद्योग संघ, पटना की कार्यकारी सदस्य श्रीमती कावेरी, श्री अरविंद महिला विश्वविधालय , पटना के प्राध्यापक एम आई एच खान, गीता कुमारी, डॉ. रीता सिंह, साधना ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे| इस कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन सम्राट झा, आई.ई.डी.एस.,सहायक निदेशक ने किया| मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने सभी से उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। साथ ही हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किया।
मौके पर सम्राट झा,आई.ई.डी.एस सहायक निदेशक, ने अपने संबोधन में कार्यक्रम उदेश्य के पर विस्तृत जानकारी दी और उद्यमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन कियाI दिलीप कुमार, आई.आर.टी. एस., विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार ,पटना ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन को दिखाया गया ।
**
संकू

Join us on:

Leave a Comment