रिपोर्ट :- अमित कुमार
:- सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी कोर्ट बाजार निवासी जीतू कुमार का कोर्ट बाजार के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध लड़की के परिजनों द्वारा किया जा रहा था इसी बीच 20 नवंबर को अपने साथियों के साथ पुनौरा गया था वहीं से देर शाम मृतक के परिजन को खबर आई कि जीतू के सिर पर गहरी चोट लगी हुई है और गंभीर हालत में बेहोश है उसके बाद परिजनों द्वारा जीतू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से स्थिति नाजुक देख पटना रेफर कर दिया गया और पटना इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई ।इस मामले में पुनौरा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बाईट- मनोज कुमार तिवारी SP सीतामढ़ी।
बाईट- रवि परिजन।




