M.M. महिला कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक विभागीय सेमिनार!

SHARE:

रिपोर्ट :- आशुतोष पांडेय!

आज 10 अक्टूबर को M.M. महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक विभागीय सेमिनार और पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर मीना कुमारी Principal डॉक्टर लतिका वर्मा हेड, साइकोलॉजी डिपार्मेंट वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, गेस्ट स्पीकर के रूप में डॉक्टर प्रियंका पाठक , असिस्टेंट प्रोफेसर , मनोविज्ञान विभाग वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी थी । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सादिया हबीब ने सभी अतिथियों का स्वागत किया प्राचार्या ने अपने भाषण में स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इस युक्ति की सार्थकता बताई सुबह उठने और समय से सोने का मानसिक स्वास्थ्य से क्या संबंध है इसको भी बड़े अच्छे ढंग से छात्राओ के सामने रखा डॉक्टर लतिका वर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक टिप्स को छात्राओं को बताया डॉ प्रियंका पाठक ने मानसिक स्वास्थ्य किस तरह से हमारा मानवीय अधिकार है इस पक्ष को सभी के सामने रखा हम अपने को खुश रखने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं इसके लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कंचन कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रबाब फातिमा ने किया पोस्टर कंपटीशन में भी अनेक छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान समिधा कुमारी द्वितीय स्थान सुनिधि कुमारी और गीता चौरसिया ने प्राप्त किया तीसरे स्थान पर खुशबू कुमारी बबली त्रिपाठी और कुमारी निकिता कोमल कुमारी जीनत परवीन थी।
कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती स्नेह लता पाठक एवं श्री राधे श्याम का भी सहयोग रहा ।

Join us on:

Leave a Comment