Search
Close this search box.

बेगूसराय में मेरी माटी मेरा देश पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी

बेगुसराय जिले के बखरी प्रखण्ड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भारतीय डाक विभाग उप डाकघर बखरी कार्यालय के डाककर्मियों के अमित कुमार के नेतृत्व में मिट्टी कलश एकत्रित कर मृतिका कलश को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के कलाकारों के द्वारा मेरी माटी मेरा देश पर आधारित नुक्कड़ नाटक मंचन कर किया जिसके माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में यह संदेश दिया गया कि मेरे देश की मिट्टी में वह उर्वरा शक्ति सदियों से विराजमान हैं जिन्होंने कई महान हस्तियों को धरती पर अवतरित किया जिसकी वीरगाथाएं इतिहास के पन्नों में सुशोभित हैं। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डाक निरीक्षक ने कहा कि भारतीय डाक विभाग के कर्मियों के माध्यम से सभी डाकघर अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता ,राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों से मिट्टी एकत्रित कर संग्रह किया गया है जिसको एक धातु कलश मे एकत्रित कर धातु कलश को मंडलीय कार्यालय बेगूसराय के माध्यम से पटना होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा। मौके पर उप डाकपाल उप डाकपाल रामप्रकाश दास सकपुरा बखरी हरे राम राय,डाक अधी दर्शक हरी कुमार,शाखा डाकपाल चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, प्रदीप जा,रंजीत पाठक ,बिंदेश्वरी यादव , उपेन्द्र महतो,प्रभात कुमार, अरविंद सिंह, रामानंद सिंह, गोपाल चौधरी, मोहम्मद इफ्तिखार आलम, कंचन कुमारी, शांति कुमारी समेत दर्जनों डाक-कर्मि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें