रिपोर्ट – प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी
बेगूसराय में रेल हादसा में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है घटना बेगूसराय जिले के बखरी सलौना के पास ढाला की है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कमालगाड़ी बखरी घूमती के पास से गुजर रही थी तभी महिला रेल ट्रैक क्रॉस करने के दौरान रेलगाड़ी के चपेट में आ जाने से महिला की कट कर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना घटने के बाद स्थानीय लोगों की वीर वहां जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। मृतक महिला की मौत रेल गाड़ी के चपेट में आने से हुई है या महिला खुदकुशी की है यह स्पष्ट नहीं हुआ है घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रेल पुलिस पहुंचकर पूरी मामले को जांच कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान बहादुरपुरा गांव निवासी पंकज सदा की पत्नी के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन में कोहराम मच गया और रो-रो कर पूरे बुरा हाल है।