आप के घर अचानक बिजली हो गुल तो समझ लें, तार काट ले गए चोर, मामला सीसीटीवी में कैद!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर शहर में आजकल तार कटवा चोरों के गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है अगर आप घर में सोए हो और आपकी लाइट चली जाए तो आप समझ जाएगा की चोरों ने आपका मेल लाइन का तार काट लिया है ऐसा ही कुछ हल शहर के प्रमुख इलाकों का है बिजली के तार के साथ-साथ चोरों ने केवल लाइन का भी तार काट कर ले गए हैं जिसका वकायदा सीसीटीवी कैमरे में इन चोरों की तस्वीर कैद हो गई है लेकिन सवाल यहां पर यह खड़ा होता है कि नगर थाना क्षेत्र में रात को पुलिस की गस्ती गाड़ी लगातार घूमती है इसके बावजूद यह कर इतनी लंबी-लंबी तार कैसे काट लेते हैं वार्ड नंबर 21 22 23 18 19 और 20 का हाल कुछ ऐसा ही है वहां के लोगों ने क्या कहा आप खुद सुनिए।

Join us on:

Leave a Comment