अवैध खनन पर पुलिस का प्रहार,8 से अधिक पोकलेन मशीन जब्त!

SHARE:

रिपोर्ट :- आशुतोष पांडेय

अवैध बालू खनन के खिलाफ भोजपुर पुलिस का प्रहार जारी… 8 से ज्यादा पोकलेन मशीन जप्त तथा लगभग 04 करोड़ की शुल्क वसूली की जाएगी।
आज दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को एक सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक भोजपुर के द्वारा गठित टीम, जिसका नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सदर श्री चंद्र प्रकाश कर रहे थे तथा इस टीम में थाना अध्यक्ष कोईलवर और पुलिस बल शामिल था, इस टीम ने कोईलवर थाना के सुरौंधा टापू क्षेत्र में अवैध खनन में संलिपित लगभग 8 से ज्यादा पोकलेन मशीन को घेराबंदी कर ली है और इसके उपरांत भोजपुर की खनन टीम को सूचित कर दिया गया है जिससे कि जपती तथा आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके इस 8 से ज्यादा पोकलेन के द्वारा लगभग 04 करोड़ से ज्यादा के शुल्क की वसूली की जाएगी ।अतः यह भोजपुर पुलिस के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ जारी कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।पुलिस कार्रवाई को देखते हुए अवैध बालू तस्कर पहले ही खनन स्थल से फरार हो गए थे। इसमें संलिप्त बालू माफिया का सत्यापन किया जा रहा है और उनके खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Join us on:

Leave a Comment